गेंदलिया। ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर पुष्प वर्षा की। निकटवर्ती महेशपुरा गांव में फौजी बनने के बाद पहली बार के गांव पहुचने पर ग्रामीणों ने जगह जगह जुलूस निकालकर पुष्प वर्षा की। कांदा पंचायत के गांव महेशपुरा निवासी हरीश जाट पिता रतन लाल जाट का भारतीय सेना में चयन हुवा। तब से हरीश जाट प्रशिक्षण कर रहा था प्रशिक्षण के बाद फौजी बनकर पहली बार गांव लोटा तो ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। फौजी हरीश जाट ने गांव से पहले सोलंकियों का खेडा पहुचकर चौराया पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति को सलामी देकर माल्यार्पण के साथ भगवा ध्वज फहराया गया। जिससे पूरा गांव देश भक्ति में डूब गया। साथ ही महाराणा प्रताप, देश भक्ति के नारों से गुंजायमान हो गया। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ महाराणा प्रताप सर्किल सोलंकियों का खेडा से महेशपुरा गांव तक जुलूस निकाला गया। जुलूस में सेकड़ो महिलाएं, लोग शामिल हुए।